जूस की दुकान में 5 फुट लंबी छिपकली देखने उमड़ा हुजूम, फोटो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 03:14 PM (IST)

नई दिल्ली; देशभर में जहां लोगों को कुत्ते-बिल्ली और हाथी-घोड़े पालने का शौक होता है तो वहीं मध्यप्रदेश के निवासी राजू सागर ने इस चलन को तोड़ते हुए 5 फीट की बड़ी सी छिपकली को पालने का फैसला लिया। इस अद्भुत छिपकली को देखने के लिए बड़ी संख्या में दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।  अफ्रीका में पाई जाने वाली इतनी बड़ी छिपकली संभवत: पहली बार देश में आई है।
PunjabKesari
दो लाख में खरीदी छिपकली
पेशे से जूस की दुकान चलाने वाले राजू सागर ने छिपकली के जोड़े को दो लाख रुपए में साउथ अमेरिका के निवासी से मुंबई में खरीदा। यह छिपकली देखने में थोड़ी डरावनी लेकिन बेहद आकर्षक दिखती है। इस छिपकली को कुदरत ने करीब 13 रंगों से रंगा है। इस छिपकली की एक और खासियत है। यह शुद्ध शाकाहारी है, जो ककड़ी, मिर्च, टमाटर जैसी सब्जियां और फल खाती है। आमतौर पर छिपकली का नाम आते ही बच्चे और महिलाएं सहम जाते हैं, लेकिन यहां इसको देखने आने वालों में महिला और बच्चों की संख्या ज्यादा है। अब इनकी झलक पाने के लिए राजू की दुकान में लोग कतारों में आ रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News