PICS: इस पिता की मजबूरी ला देगी अांखाे में अांसू, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 02:08 PM (IST)

भाेपालः मध्यप्रदेश का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किसान अपनी बेटियों का इस्तेमाल करके खेत जोत रहा है। इस किसान का नाम सरदार बरेला है और उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। इस मामले पर प्रशासन की अब नजर पड़ी है। वहां के डीपीआरओ आशीष शर्मा ने कहा कि उन्होंने किसान से बात की है और उसे हरसंभव मदद देने की बात कही है। किसान सिरोह में रहता है। उसने बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह बैल खरीद सके। इसपर उसने मक्का की फसल के लिए बेटियों से खेत जुतवाया।
PunjabKesari
'किसान आंदोलन में हुअा था हंगामा' 
पिछले दिनों मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के समय काफी हंगामा हुआ था। कुछ किसानों की जान भी चली गई थी। किसानों का आरोप था कि जिन लोगों की जान गई उनको पुलिस प्रशासन ने सरकार के कहने पर पीटा था। इसके चलते राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हर तरफ तीखा आलोचना हुई थी। इसके बाद सीएम ने अनशन भी किया था, जिसे उन्होंने यह कहकर अनशन तोड़ा दिया था कि किसानों के परिवार वालों ने उनसे अनशन खत्म करने की गुजारिश की है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News