चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक...6 और लोगों को रौंदती निकल गई देखें CCTV फूटेज

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश में एक चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आने से कई लोगों की जान पर बन आई। दरअसल,  जबलपुर में 50 यात्रियों को लेकर जा रही मेट्रो बस के ड्राइवर को अचानक से हॉर्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर के अचानक हार्ट अटैक आने से बस भी अनियंत्रित हो गई और ऐसे में बस छह यात्रियों को रौंद चली गई। इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि बस दमोह नाका क्षेत्र मे ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े यात्रियों रौंदते आगे चली गई। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में  जुट गई है।

वहीं पुलिस ने बताया कि बस आधारताल से रानीताल के लिए निकली थी लेकिन जैसे ही बस दमोह नाका के पास पहुंची तो ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया और ये  दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने आगे बताया कि सूचना मिलते ही जैसे ही हम वहां पहुंचे ड्राइवर मृत हालत में मिला। इसके बाद सभी घायलों को इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News