बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने पति डॉ. श्रीराम माधव नेने के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में लिया बप्पा का आशीर्वाद
punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 06:19 PM (IST)

मुंबई: नया साल 2024 शुरू हो चुका है और बॉलीवुड सेलेब्स अलग-अलग देशों में छुट्टियां मना रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की कुछ तस्वीर और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वह अपने पति श्रीराम नेने के साथ मुंबई स्थित सिद्धिविनायक के दर्शन करती नजर आ रही हैं। दरअसल माधुरी की नई फिल्म ‘पंचक’ रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले एक्ट्रेस बप्पा के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचीं।
माधुरी दीक्षित की ये मराठी फिल्म है जो 5 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। बप्पा के दर्शन करते हुए एक्ट्रेस की जो वीडियो और तस्वीर सामने आई हैं, उनमें वह अपने पति और दोनों बेटों के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस दौरान फ्लोरल प्रिंट का अनारकली सूट पहना है और मिस्टर नेने भी लाल रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं। पैपराजी से बात करते हुए माधुरी ने बताया कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने आई हैं।
बता दें कि इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा अदिनाथ कोठारे, दिलीप प्रभावलकर, भारती अचरेकर समेत अन्य कलाकार हैं। माधुरी के लिए फिल्म काफी खास होने वाली है।
हाल ही में माधुरी दीक्षित को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में ‘भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष मान्यता’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद एक्ट्रेस को काफी गर्व महसूस हुआ था। इस मौके पर उन्होंने कहा था, “मैं यह पुरस्कार पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। इस प्रकार के पुरस्कार हमें हमेशा और अधिक अच्छे काम करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करते हैं।”