Made-in-India Honda Elevate ने जापान में हासिल की 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 05:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क. भारत में बनने वाली मध्यम आकार की एसयूवी (SUV) होंडा एलिवेट ने सुरक्षा के मामले में कमाल कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस गाड़ी ने जापान के न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (JNCAP) क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। जापान में एलिवेट को WR-V के नाम से बेचा जाता है और यह पहली बार है जब भारत में बनी कोई होंडा गाड़ी जापान के बाज़ार में भेजी गई है।
शानदार सुरक्षा प्रदर्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, एलिवेट ने क्रैश टेस्ट में 90 प्रतिशत का बेहतरीन स्कोर हासिल किया है, जो 193.8 में से 176.23 अंक है। इसने खासकर दुर्घटना से बचाव और टक्कर की सुरक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, जहाँ इसे क्रमशः 95 प्रतिशत (85.8 में से 82.22) और 86 प्रतिशत (100 में से 86.01) अंक मिले।
गाड़ी में बैठे लोगों की सुरक्षा के लिए इसे 57.73 अंक मिले, जबकि पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए 28.28 अंक रहे। फुल फ्रंटल टक्कर टेस्ट में एसयूवी ने ड्राइवर की सुरक्षा के लिए 96 प्रतिशत और पीछे बैठे यात्रियों की सुरक्षा के लिए 88 प्रतिशत स्कोर किया। फ्रंट ऑफसेट टक्कर आकलन में, ड्राइवर की सुरक्षा 86.9 प्रतिशत रही, जबकि पीछे बैठे यात्री को पूरे 100 प्रतिशत अंक मिले। गाड़ी ने साइड इम्पैक्ट टेस्ट में भी पूरे अंक हासिल किए। पैदल चलने वालों की सुरक्षा परीक्षणों में सिर की सुरक्षा के लिए 4 में से 2.91 अंक और पैर की सुरक्षा के लिए पूरे 4 में से 4 अंक मिले।
राजस्थान में बनी, दुनिया भर में बिकी
राजस्थान के तापुकारा में होंडा के कारखाने में बनी एलिवेट, होंडा की निर्यात योजनाओं के लिए तेज़ी से एक मुख्य मॉडल बन गई है। इस सफलता के बावजूद इस एसयूवी का अभी तक भारत NCAP या ग्लोबल NCAP प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा परीक्षण नहीं हुआ है।
डिज़ाइन और खूबियाँ
2023 में भारत में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टोयोटा हाइराइडर जैसी लोकप्रिय गाड़ियों से टक्कर लेती है। यह साफ-सुथरे और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आती है, जिसमें एलईडी हेडलाइट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और होंडा की ADAS तकनीक 'होंडा सेंसिंग' जैसी खूबियाँ हैं। इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट और कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।
इंजन की बात करें तो एलिवेट में 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 119 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देता है। यह मैनुअल और सीवीटी दोनों तरह के गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।