हॉलीडे नहीं वर्किंग डे, छुट्टी के दिन भी एक्शन में दिखीं मैडम सीएम, कहा- सरकार एक भी दिन नहीं करेगी बर्बाद
punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 06:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बीजेपी सरकार जनता से जुड़े मामलों में तेजी से सक्रिय हो गई है। सीएम रेखा गुप्ता और पूरी सरकार अवकाश के दिन भी काम में जुटी हुई है। सीएम ने दिल्ली सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की, जबकि मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और डॉ. पंकज सिंह ने विभिन्न योजनाओं और अस्पतालों का निरीक्षण किया। उनका मकसद जनता से किए गए वादों को जल्द पूरा करना है।
इन कामों को दी गई प्राथमिकता-
दिल्ली के लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता में रखा गया है। मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने निर्माणाधीन योजनाओं जैसे भैरों मार्ग अंडरपास और बारापुला एलिवेटर कॉरिडोर का निरीक्षण किया। इसके अलावा, डॉ. पंकज सिंह ने राव तुलाराम अस्पताल के हालात का जायजा लिया। सरकार का लक्ष्य है कि जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं और हर वायदा पूरा किया जाए।
<
मुख्यमंत्री श्रीमती @gupta_rekha ने दिल्ली के बुनियादी ढांचे को सुधारने की दिशा में PWD विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक की और साथ ही दिल्ली के खुदे हुए रास्तों, खराब पड़ी सड़कों व यातायात से जुड़े तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा कर संबंधी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। pic.twitter.com/1qorBrVQCM
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 22, 2025
>
वादे पूरे करना है मकसद-
दिल्ली सरकार का मुख्य लक्ष्य यही है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे जनता से किए थे, उन्हें पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ लेने के बाद खुद कहा था कि उनकी सरकार एक दिन भी बर्बाद नहीं करेगी और हर वादा पूरा करेगी। यही विचार सभी मंत्रियों के भी हैं। सरकार का उद्देश्य जनता को हर मामले में बेहतर सुविधाएं देना है।