जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने सरपंच की हत्या की निंदा की

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 06:23 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू ने अनंतनाग जिले में आतंकियों द्वारा एक सरपंच की हत्या किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि घटना के पीछे जो लोग हैं, वे मानवता के दुश्मन हैं । इसे कायराना हरकत बताते हुए उन्होंने कहा कि 'जन प्रतिनिधि पर हमला लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है ।'  मुर्मू ने कहा कि हत्या के लिए जिम्मेदार लोग इंसानियत के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए तमाम प्रयास किए जाएं। जिले के लारकीपुरा इलाके में कश्मीरी पंडित सरपंच और कांग्रेस के सदस्य अजय पंडिता की आतंकियों ने सोमवार को हत्या कर दी । मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

मुर्मू ने पंडिता के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है ।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News