राजस्थान: 500 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, इतने परिवारों को मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 07:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्‍थान में गरीबी रेखा के नीचे के (बीपीएल) एवं उज्ज्वला योजना में शामिल परिवारों को अब 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर' योजना के तहत 750 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। एक सरकारी बयान के अनुसार गहलोत की इस स्वीकृति से राज्य के 73 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे।

इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक अप्रैल, 2023 से सस्ती दर पर प्रतिमाह एक सिलेंडर मिल सकेगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के परिवारों को प्रति गैस सिलेंडर 410 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी जबकि बीपीएल गैस कनेक्शन धारकों को प्रति गैस सिलेंडर 610 रुपए की सब्सिडी देय होगी। लाभार्थी द्वारा स्वयं सिलेण्डर खरीदे जाने पर उसके जन आधार से लिंक खाते में सब्सिडी की राशि हस्तांतरित की जाएगी।

इस दिन से मिलेगा लाभ

एक अप्रैल, 2023 के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को भी इस योजना का लाभ देय होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2023-24 में बीपीएल एवं उज्ज्वला योजना में शामिल परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा की क्रियान्विति में यह स्वीकृति दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News