ध्वनि प्रदूषण पर बड़ी कार्रवाई: मुंबई के सभी धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 02:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि मुंबई अब दिशात्मक लाउडस्पीकरों से पूरी तरह मुक्त हो गया है। उनके अनुसार पुलिस कर्मियों ने शहर के सभी धार्मिक ढांचों पर लगे लाउडस्पीकरों के खिलाफ एक व्यापक अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। भारती ने मीडिया एजेंसी को बताया, "धार्मिक ढांचों से सभी लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं। मुंबई अब सभी धार्मिक ढांचों से लाउडस्पीकर मुक्त है।"

PunjabKesari

किसी खास समुदाय को निशाना बनाने के आरोप खारिज

पुलिस आयुक्त ने इस कार्रवाई में चुनिंदा निशाना बनाए जाने के दावों का खंडन किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी खास समुदाय के धार्मिक ढांचों को निशाना नहीं बनाया गया है। भारती ने जोर देकर कहा कि यह कार्रवाई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देशों के अनुरूप, एक व्यवस्थित और गैर-मनमाने तरीके से की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान को लागू करने से पहले एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया गया था। भारती ने कहा, "हमने समुदाय और धार्मिक नेताओं और राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया और उन्हें मना लिया।"

ये भी पढें-1 से 6 जुलाई तक इन राज्यों में जमकर बरसेगा मानसून! IMD ने जारी किया अलर्ट

हाईकोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई इस साल जनवरी में बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा जारी किए गए एक आदेश के बाद की गई है। हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया था कि वे ध्वनि प्रदूषण मानदंडों और नियमों का उल्लंघन करने वाले लाउडस्पीकरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें। इस आदेश के अनुपालन में ही मुंबई पुलिस ने यह बड़ा अभियान चलाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News