सैलरी न बढ़ाने पर कर्मचारी ने फूंक दिया गोदाम, मालिक को कराया 78 लाख का नुकसान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 08:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के सूरत में 10 दिन पहले एक कपड़े के गोदाम में लगी आग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यह आग किसी और ने नहीं बल्कि उसी गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी ने लगाई। सीसीटीवी फुटेज से इस बात का खुलासा हुआ। इस कर्मचारी को कम तनख्वाह मिल रही थी, जिसके चलते उसने गोदाम में आग लगाकर कारखाना मालिक का 78 लाख का नुकसान कर दिया।
बता दें कि, यह घटना 27 अगस्त की है, गुजरात के सूरत शहर के इंस्ट्रियल एरिया स्थित एक कपड़ा गोदाम में आग लगने पर दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया था। कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा तो लिया लेकिन तक तक काफी नुकसान हो चुका था। आकलन करने पर पता चला कि गोदाम मालिक को तकरीबन 78 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसके बाद पुलिस ने आग लगने की वजहों की जांच की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ।
गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि एक कर्मचारी ही गोदाम में रखे कपड़ों में आग लगा रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू। आरोपी कर्मचारी ने बताया कि वह कम सैलरी मिलने की वजह से नाखुश था। इसी कारण उसने मालिका को घाटा कराने का ठाना और बंद गोदाम में चुपचाप जाकर आग लगा दी।