42000 रुपये गेम में गंवाकर फिर पड़ोसी की बेटी के साथ किया ये कांड, पुलिस भी हैरान
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 05:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नवी मुंबई (Navi Mumbai) में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मोबाइल गेमिंग की लत के चलते एक तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई। आरोपी ने गेम खेलने के चक्कर में 42,000 रुपये गंवा दिए थे और फिरौती के लिए बच्ची का अपहरण किया लेकिन पकड़े जाने के डर से उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में बच्ची के पड़ोसी मोहम्मद अंसारी (Mohammad Ansari) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अंसारी मोबाइल गेमिंग का आदी था और उसने 42,000 रुपये गंवा दिए थे। आर्थिक तंगी से जूझ रहे अंसारी ने बच्ची का अपहरण कर उसके पिता से फिरौती मांगने की योजना बनाई। लेकिन जब उसे लगा कि वह पकड़ा जा सकता है, तो उसने निर्दयता से बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पत्नी और मृतक बच्ची की मां के बीच अक्सर बच्चों के खेलने को लेकर झगड़ा होता था। अंसारी अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर पहले ही तनाव में था और लगातार मोबाइल पर गेम खेलने के कारण कर्ज में डूब गया था। पैसे जुटाने के लिए उसने मासूम बच्ची को अगवा करने की खौफनाक योजना बनाई।
#WATCH | Taloja, Navi Mumbai: A man, Mohd Ansari arrested for killing his 3-year-old neighbour. Police say that the accused confessed to the crime and said that his wife and the deceased girl's mother had frequent arguments, he had lost money in mobile gaming and plotted to… https://t.co/16gxSMcywn pic.twitter.com/zLbq5nVF6F
— ANI (@ANI) March 27, 2025
24 घंटे बाद मिला शव
बच्ची के लापता होने के 24 घंटे बाद पुलिस ने उसके घर के शौचालय के ऊपर रखे एक बैग में उसका शव बरामद किया। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग गुस्से में आ गए।
बच्ची के लापता होने के बाद उसके पिता अमरीश शर्मा (Amrish Sharma) ने 25 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पांच टीमें बनाई गईं और डॉग स्क्वाड की मदद ली गई। जांच के दौरान पुलिस को मोहम्मद अंसारी पर संदेह हुआ। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर लिया था और फिरौती मांगने वाला था, लेकिन पुलिस की तेजी से जांच के कारण वह ऐसा नहीं कर सका। पकड़े जाने के डर से उसने बच्ची को मार दिया और उसके शव को घर में ही छिपा दिया। जिस बैग में शव मिला, वह बैग आरोपी अंसारी का ही था।
आरोपी गिरफ्तार, जनता में आक्रोश
फिलहाल, तलोजा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा। इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में गहरा आक्रोश है और लोग बच्ची के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।