'दिसंबर 2023 में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव', शरद पवार के पोते ने किया बड़ा दावा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 01:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापठक के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पांच से छह महीने पहले ईवीएम मशीन चेक की जाती हैं और चार दिन पहले महाराष्ट्र के अधिकारियों को ईवीएम तैयार करने के निर्देश मिले हैं। रोहित पवार ने कहा कि ये इस बात का सीधा इशारा है कि लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव इसी साल दिसंबर में हो सकते हैं।
इसके पीछे की मुख्य वजह बीजेपी की कर्नाटक में मिली चुनावी हार है। बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट का मामला अब चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। एनसीपी के दोनों गुटों ने चुनाव आयोग को इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए खुद को असली पार्टी का तमगा हासिल होने का दावा किया है।
शरद पवार और अजित पवार खेमों ने आज बुलाई बैठकें
शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने सभी विधायकों को व्हिप जारी कर बुधवार को मुंबई में एक महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहने को कहा है, जबकि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी समूह ने भी यहां पार्टी विधायकों की अलग से एक बैठक बुलाई है। अजित पवार के शिवसेना- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में आठ अन्य विधायकों के साथ रविवार को शामिल होने के बाद शरद पवार ने आव्हाड को मुख्य सचेतक नामित किया है।
‘83 वर्षीय योद्धा अकेले लड़ाई लड़ रहा है'
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनने के लिए उनसे बगावत करने वाले उनके भतीजे अजित पवार द्वारा शक्ति प्रदर्शन के लिए बुलाई गई बैठकों से कुछ घंटों पहले दोनों नेताओं के समर्थकों की भीड़ बुधवार को दक्षिण मुंबई स्थित उनके आवासों के बाहर एकत्र हुई। राकांपा का शरद पवार धड़ा दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में और पार्टी का ही अजित पवार धड़ा उपनगरीय बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में बुधवार को अपनी-अपनी बैठक कर रहा है। शरद पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘सिल्वर ओक' के बाहर एकत्र उनके समर्थकों की भीड़ में एक पार्टी कार्यकर्ता को पोस्टर थामे देखा गया, जिस पर लिखा था- ‘83 वर्षीय योद्धा अकेले लड़ाई लड़ रहा है'।