लोकसभा चुनाव: शत्रुघ्न 112 और रविशंकर 18 करोड़ के मालिक

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्ली: अभिनेता से नेता बने और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के पास 112.22 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। तीन दशक तक भाजपा में रहे शुत्रघ्न सिन्हा हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। पटना साहिब सीट पर उनका सीधा मुकाबला केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद से है। बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन पत्रों के साथ दिए गए अपने हलफनामों में 112.22 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति बताई है। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रसाद के पास 22.09 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है। प्रसाद ने 26 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था , जबकि सिन्हा ने कल यानि 29 अप्रैल को अपना पर्चा दाखिल किया था। 

PunjabKesari

शुत्रघ्न सिन्हा के पास 8.60 करोड़ रुपये की चल संपत्ति
हलफनामे के अनुसार, सिन्हा के पास 8.60 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 103.61 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी पूनम शत्रुघ्न सिन्हा के पास 18.67 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.65 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। पूनम सिन्हा लखनऊ लोकसभा सीट से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। 1967 में एफटीआईआई, पुणे से स्नातक की उपाधि प्राप्त सिन्हा ने नकदी के रूप में 4,58,232 रुपये दर्शाए हैं जबकि उनकी पत्नी के पास नकदी 5,95,366 रुपये है। हलफनामे के मुताबिक, सिन्हा के पास एक एंबेसडर, दो कैमरी, एक-एक फॉच्यूनर, इनोवा, मारुति सियाज और स्कॉर्पियो समेत कुल सात कारें हैं, जिनकी कीमत 14.80 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 2013 की मर्सडीज कार है जिसकी कीमत 48.20 लाख रुपये है। उन दोनों पर अपनी अभिनेता बेटी सोनाक्षी सिन्हा का 10.59 करोड़ रुपये बकाया है। 

PunjabKesari

पूनम सिन्हा की तुलना में रविशंकर के पास है कम संपत्ति
दूसरी ओर भाजपा प्रत्यासी रविशंकर प्रसाद और उनकी पत्नी के पास बॉलीवुड स्टार और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा की तुलना में कम संपत्ति है। नामांकन पत्र के साथ रविशंकर प्रसाद द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार प्रसाद के पास 18.35 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 3.74 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी माया शंकर के पास 1.43 करोड रूपये की चल संपत्ति है पर उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। प्रसाद या उनकी पत्नी के खिलाफ किसी भी बैंक, वित्तीय संस्थानों का कोई बकाया ऋण या बकाया नहीं है।  प्रसाद के पास 48,70,513 रुपये के तीन वाहन टोयोटा फॉर्च्यूनर, होंडा एकॉर्ड और स्कॉर्पियो एसयूवी हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 11.50 लाख रुपये की होंडा सिटी कार है।  प्रसाद की पत्नी माया शंकर के पास 17.05 लाख रुपये का 550 ग्राम सोना है जबकि कानून मंत्री के पास 62,400 रुपये का 20 ग्राम सोना है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News