लोकसभा चुनावः राहुल गांधी की सभा में फेंकी गई कुर्सियां

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जनसभा में अराजकता देखने को मिली। राहुल की सभा शुरू होने से पहले समर्थकों के बीच जमकर एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई।
PunjabKesari
राहुल गांधी ने मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीपीएम पर निशाना साधा। उन्हंने कहा कि आपने सालों से सीपीएम को देखा और फिर आपने ममता जी को चुना। जो अत्याचार सीपीएम के समय होता था। वही अत्याचार ममता जी के समय में हो रहा है। उस वक्त एक संगठन को लेकर सरकार चलाई जाती थी, आज एक व्यक्ति के लिए सरकार चलाई जाती है।
PunjabKesari
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि क्या नौजवानों को रोजगार मिल गया। क्या किसानों को कोई सहायता मिली। एक तरफ पीएम मोदी नरेंद्र मोदी जी झूठ बोलते हैं, वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी सिर्फ केवल वादे करती हैं। लेकिन कुछ भी नहीं होता।
PunjabKesari
उससे पहले पार्टी के कुछ शीर्ष स्तरीय नेताओं की मुख्य मंच पर उपस्थिति के बीच भीड़ इतनी बेकाबू हुई कि मुख्य मंच के लिए बने बैरिकेडिंग को तोड़ लोग अंदर प्रवेश कर गए। हालांकि पुलिस की सक्रियता के बीच स्थिति को काबू करने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस के बीच-बचाव के बीच समर्थक एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते रहे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News