अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई Lok Sabha, 15 बैठकों में 115 घंटे हुआ काम

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्लीः अठारहवीं लोकसभा के दूसरे सत्र की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई जिसमें केंद्रीय बजट 2024-25 को मंजूरी देने की प्रक्रिया संपन्न हुई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा से पहले बताया कि इस सत्र में 15 बैठकें हुईं जो 115 घंटे तक चलीं और सदन की कार्य उत्पादकता 136 प्रतिशत रही।

अठारहवीं लोकसभा के दूसरे सत्र की शुरुआत 22 जुलाई को हुई थी जिसमें 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया। अध्यक्ष बिरला ने बताया कि सदन में बजट पर सामान्य चर्चा 27 घंटे 19 मिनट तक चली जिसमें 181 सदस्यों ने भाग लिया। चर्चा का जवाब वित्त मंत्री सीतारमण ने 30 जुलाई को दिया।

लोकसभा में 30 जुलाई से पांच अगस्त तक स्वास्थ्य मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय और मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से संबंधित अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद इन्हें मंजूरी दी गई। सदन ने गत पांच अगस्त को केंद्रीय बजट से संबंधित विनियोग विधेयक 2024 को मंजूरी दी।

इसके अलावा लोकसभा के इस सत्र में वित्त विधेयक 2024, जम्मू कश्मीर विनियोग विधेयक 2024 और भारतीय वायुयान विधेयक, 2024 को पारित किया गया। अध्यक्ष बिरला ने सदन को सूचित किया कि इस सत्र में 12 सरकारी विधेयक पेश किए गए। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रियों ने 86 तारांकित प्रश्नों के उत्तर दिए तथा शून्यकाल में लोक महत्व के 400 विषय उठाए गए। सदन में 22 जुलाई को ओलंपिक खेलों के लिए भारत की तैयारी के संबंध में नियम 193 के तहत अल्पकालिक चर्चा हुई और 31 जुलाई को देश के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन के कारण जानमाल के नुकसान के मुद्दे पर नियम 197 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया।

लोकसभा के इस सत्र में 65 गैर-सरकारी विधेयक भी पेश किए गए। गैर-सरकारी कामकाज के तहत सदन में 26 जुलाई को कांग्रेस सदस्य शफी परम्बिल के हवाई किराये के विनियमन के उपायों से संबंधित निजी विधेयक को चर्चा के लिए लिया गया। चर्चा अधूरी रही। लोकसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश में अस्थिरता की स्थिति पर और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने के मुद्दे पर वक्तव्य भी दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News