दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी CEC की बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 11:56 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार रात पार्टी मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, और दिल्ली बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया। इस बैठक में दिल्ली की बची हुई विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया। 

10-11 सीटों पर अभी भी नाम तय नहीं 
सूत्रों के मुताबिक, 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा की 10-11 सीटों पर उम्मीदवार तय नहीं हो पाए हैं। बची हुई सीटों के लिए कल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी। यह बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी। माना जा रहा है कि बैठक के बाद बीजेपी अपनी अंतिम सूची जारी कर सकती है। 

पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम जारी 
बीजेपी ने 4 जनवरी को 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस सूची में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा गया। वहीं, कालकाजी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पद की प्रमुख दावेदार और AAP की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया। 

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की रणनीति 
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने चुनावी मैदान में अपने पुराने और अनुभवी चेहरों को मौका देने के साथ-साथ युवा उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता दी है। सूत्रों के अनुसार, बची हुई सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन में क्षेत्रीय समीकरण, जातिगत संतुलन, और स्थानीय नेताओं की लोकप्रियता को ध्यान में रखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News