लोहड़ी का पर्व, कोविड 19 महामारी से बचाव को किया जागरूक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 06:27 PM (IST)

कठुआ : एन.एस.एस. की कॉलेज इकाई द्वारा विंटर कैंप जारी है। विंटर कैंप के तीसरे दिन बुधवार को वालंटियरों ने विभिन्न गतिविधियां की। गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल भागथली को इस कैंप के तहत गोद लिया गया है और यहां ही तमाम गतिविधियां की जा रही हैं। वालंटियरों ने स्कूल परिसर में सफाई अभियान के अलावा नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को कोविड 19 महामारी से बचाव को लेकर जागरूक किया। बाद में लोहड़ी का पर्व वालंटियरों ने स्थानीय स्कूली विद्यार्थियों के अलावा आम लोगों के बीच मनाया। वालंटियरों ने बकायदा आग जलाकर अध्र्य दिया। बाद में वालंटियरों ने नाच गाकर इस पर्व को मनाया। कार्यक्रम प्रोग्राम अधिकारी प्रो. मनमोहन सिंह और रितू शर्मा, नेहा बंदराल की अगुवाई में हो रहा है। 

PunjabKesariकठुआ : एन.एस.एस. की कॉलेज इकाई द्वारा विंटर कैंप जारी है। विंटर कैंप के तीसरे दिन बुधवार को वालंटियरों ने विभिन्न गतिविधियां की। गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल भागथली को इस कैंप के तहत गोद लिया गया है और यहां ही तमाम गतिविधियां की जा रही हैं। वालंटियरों ने स्कूल परिसर में सफाई अभियान के अलावा नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को कोविड 19 महामारी से बचाव को लेकर जागरूक किया। बाद में लोहड़ी का पर्व वालंटियरों ने स्थानीय स्कूली विद्यार्थियों के अलावा आम लोगों के बीच मनाया। वालंटियरों ने बकायदा आग जलाकर अध्र्य दिया। बाद में वालंटियरों ने नाच गाकर इस पर्व को मनाया। कार्यक्रम प्रोग्राम अधिकारी प्रो. मनमोहन सिंह और रितू शर्मा, नेहा बंदराल की अगुवाई में हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News