Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया- कई राज्यों में 17, 18 और 19 जनवरी को भारी बारिश होगी
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 05:34 PM (IST)
नेशनल डेस्क: नया साल शुरू होते ही मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। ठंड के बीच अचानक बादलों की आवाजाही बढ़ गई है और कई हिस्सों में बारिश के संकेत मिलने लगे हैं। इसी को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 17, 18 और 19 जनवरी को देश के कई राज्यों में तेज से भारी बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में मौसम का असर ज्यादा देखने को मिलेगा, जिससे ठंड बढ़ने के साथ-साथ जनजीवन भी प्रभावित होने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार 17, 18 और 19 जनवरी को देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका है। कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ठंड और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
17 से 19 जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो मानसून के दौरान यहां अच्छी बारिश दर्ज की गई थी। मानसून के बाद भी राज्य में रुक-रुक कर बारिश होती रही है। अब एक बार फिर मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 17 से 19 जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की भी संभावना जताई गई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।
17, 18 और 19 जनवरी को केरल के कई जिलों में भारी बारिश
केरल में भी इस साल मानसून काफी सक्रिय रहा। मानसून खत्म होने के बाद भी राज्य में बारिश का सिलसिला पूरी तरह रुका नहीं है। अब मौसम विभाग ने यहां भी अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक 17, 18 और 19 जनवरी को केरल के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है और लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश की संभावना
इसके अलावा मौसम विभाग ने देश के कई अन्य राज्यों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पंजाब और हरियाणा में 17, 18 और 19 जनवरी के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई गई है। दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी इन तीन दिनों के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर भारत और अन्य हिस्सों में दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी, रायलसीमा, माहे, कराईकल, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि बदलते मौसम के इस मिजाज को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। खासकर पहाड़ी और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को मौसम से जुड़ी चेतावनियों पर ध्यान देने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।
