कोरोना को लेकर तमिलनाडु सरकार सख्त, चेन्‍नई समेत 4 जिलों में फिर लगाया लॉकडाउन

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 04:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रफ़्तार पकड़ रहे कोरोना वायरस ने देश की चिंता बढ़ा दी है। इस पर काबू पाने के लिए तमिलनाडु की सरकार ने फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। राज्य के मुख्‍यमंत्री पलानीस्‍वामी ने सोमवार को 4 जिलों में सख्‍त लॉकडाउन की घोषणा की है।  

PunjabKesari

तमिलनाडु की सरकार के फैसले के अनुसार चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगालपेट जिले में फिर से लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। जो की 19 जून से 30 जून तक प्रभावी रहेगा। हालांकि अभी इससे जुड़ी कोई गाइडलाइंस जारी नहीं हुई है।पलनिसामी ने फिर से लगने वाले इस लॉकडाउन को 'मैक्सिमाइज रेस्ट्रिक्टेड लॉकडाउन' नाम दिया है। यानी की इन जिलों में  सख्ती बढ़ाई जाएगी।

PunjabKesari

 तमिलनाडु की AIADMK की सरकार के अनुसार हेल्थ एक्सपर्ट्स कमिटी ने सीएम के साथ बातचीत थी, जिसके बाद हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ढील कम करने का सुझाव दिया था। बता दें कि सिर्फ चेन्नै शहर में ही 30 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News