तेलंगाना में 29 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन,सीएम KCR बोले- होगी और सख्ती

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 11:44 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। तेलंगाना ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है। देश भर में फिलहाल 17 मई तक लॉकडाउन लागू है। सीएम चंद्रशेखर राव ने कहा है कि प्रदेश में शाम 7 बजे से कर्फ्यू लगाया जाएगा, इसलिए लोगों से अनुरोध है कि वह 6 बजे तक जरूरी सामान आदि लेकर अपने घर लौट आएं। 

PunjabKesari
7 घंटे की कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा,'लोग चाहते हैं कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाय। मैंने प्रधानमंत्री को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है।' केसीआर ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से रेड जोन में भी दुकानें खोलने के आदेश हैं लेकिन हम हैदराबाद, मेड़चल, सूर्यपेट, विकाराबाद में कोई भी दुकान नहीं खोल रहे हैं। 

PunjabKesari
मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि जनता को शाम 6 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद पूरी कर लेनी चाहिए और जल्द से जल्द उन्हें अपने घर तक पहुंचना चाहिए। शाम 7 बजे से राज्य में कर्फ्यू रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर किसी को बाहर पाया जाता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News