कर्नाटक में 14 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, येदियुरप्पा बोले- कोरोना चेन तोड़ने के लिए यह जरूरी

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 05:26 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है। देश के अधिकत राज्यों में लगाए लॉकडाउन का असर कोरोना के मामलों पर साफ देखा जा सकता है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 34 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 2 लाख 11 हजार है। इस बीच कर्नाटक में कोरोना के मामलों पर अभी ब्रेक नहीं लगा है। इसी को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में लागू लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ा दिया है।

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि कोरोना मामले को देखते हुए कर्नाटक ने मई की शुरूआत में राज्य में लॉकडाउन की घोषणा की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News