कोरोना वायरस के डर के बीच महिलाओं ने थूक भरकर घरों में फेंकी पॉलीथीन, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्ली: पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है। कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। वहीं  राजस्थान के कोटा डरा देने वाली घटना देखने को मिली जहां चार से पांच महिलाओं  पॉलीथिन बैग में थूक कर कई घरों के परिसर के अंदर संक्रमित बैग फेंक रही थीं। 


PunjabKesari
 

यह सारी हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई
वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं एक पॉलीथीन बैग में थूकने के बाद उन्हें दरवाजे से अंदर फेंकती दिख रही हैं। वीडियो के सामने आने के बाद नगर निगम से बोलकर पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया जा रहा है। यह सारी हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

देश में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना का खतरा
कोरोना का खतरा देश में बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 796 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 35 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 308 पर पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News