ग्रुप बनाकर अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध,ने पढ़ी नमाज, तस्वीरें वायरल

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना की महामारी से जहां सारी दुनिया दहशत में नजर आ रही है, वहीं हैदराबाद के गांधी अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए लोग ग्रुप बनाकर एक साथ नमाज पढ़ते नजर आए। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ये 30 नए मरीज वे लोग ही हैं जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 

दिल्ली का निजामुद्दीन मरकज कोरोना वायरस का सबसे बड़े हॉट स्पॉट के रूप में सामने आया है। इस कार्यक्रम से जुड़े 400 से अधिक लोग अलग-अलग राज्यों में संक्रमित पाए हैं। पिछले 12 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 131 नए मामले सामने आए हैं।
 

आपको बतां दे कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ते जा रहा है और हर दिन कोविड-19 के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना संकट के इस दौर में खतरनाक महामारी के कहर से जहां लोगों की जान बचाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की बाजी लगा कर डटे हुए हैं, मगर वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो उन पर पत्थर बरसा रहे हैं और अजीबो-गरीब बरताव कर रहे हैं। 1


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News