JK: कोरोना की चपेट में सुरक्षाबल, CRPF के 79 जवानों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की चपेट में सुरक्षाबलों के जवान भी तेजी से आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआपीएफ) के 79 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये जवान जम्मू और कश्मीर में लॉ एंड आर्डर ड्यूटी में तैनात हैं। सुरक्षा बल के दिल्ली हेडक्वार्टर ने भी इसकी पुष्टि की है। अभी कुछ दिन पहले एक CRPF जवान की मौत भी कोरोना की वजह से हो गई थी। बीते आठ जून को अनंतनाग में तैनात एक CRPF के जवान की कोरोना से मौत होने की जानकारी आई थी।

PunjabKesari

वहीं भारत में कोविड-19 के 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए। वहीं 380 और लोगों के जान गंवाने के बाद मरने वालों की संख्या 9,900 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,667 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,53,178 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1,80,012 लोग ठीक हो चुके हैं। 

PunjabKesari

अधिकारी ने कहा,  अभी तक मरीजों के ठीक होने की दर 52.46 प्रतिशत के करीब है।'' कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 380 लोगों की जान गई, उनमें से 178 लोग महाराष्ट्र के, 73 दिल्ली के, 44 तमिलनाडु के, 28 गुजरात के, 12 हरियाणा के, 10 पश्चिम बंगाल के, नौ राजस्थान और छह लोग मध्य प्रदेश के थे। वहीं आंध्र प्रदेश और पंजाब में चार-चार, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में तीन-तीन, तेलंगाना में दो लोगों की जान गई। वहीं बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और केरल में एक-एक व्यक्ति की जान गई है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News