पिछले दो दिनों से शिक्षकों का इंतजार कर रहे छात्र, स्कूल गेट पर लगा है ताला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 11:20 AM (IST)

रियासी :  रियासी जिले के जोन चंका के अंतर्गत आते मिडल स्कूल कब्बी पट्टियां के छात्र शिक्षकों का पिछले दो दिनों से का इंतजार कर रहे हैं। दो दिनों से स्कूल में कोई भी शिक्षक नहीं पहुंचा है। स्कूल गेट पर ताला लगा हुआ है। छात्र सुबह तैयार होकर स्कूल जाते हैं और शिक्षकों का इंतजार करके वापिस लौट आते हैं। शिक्षकों की इस मनमानी से शिक्षा विभाग के उपर कईं सारे सवाल खड़े हो रहे हैं।


एक तरफ सरकार व उसके  मंत्रियों और विधायकों दृारा बच्चों को बहतर शिक्षा मुहैया करवाने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर हालत कुछ ओर ही हैं। जिसका जीता जागता सबूत कब्बी पट्टियां मिडल स्कूल ही दे रहा है। बच्चों से बात करने पर पता चला कि स्कूल के मास्टर छुट्टी पर हैं इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है। उन्हें यही लगा कि स्कूल लगा हुआ है। रविवार की छुट्टी के बाद स्कूल नहीं खुला है। गौरतलब है कि इससे पहले उधमपुर जिले के एक गांव के स्कूल का मामला सामने आया था। वो स्कूल भी सप्ताह भर से बंद था और बच्चे रोज स्कूल जाते पर स्कूल बंद देखकर घंटा भर बाहर रूकते और वापिस आ जाते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News