LNJP पर लगा कोरोना मरीजों को एडमिट नहीं करने का आरोप, जवाब में यह बोला अस्पताल

Friday, Jun 05, 2020 - 08:47 AM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में अस्पतालों के ऊपर मरीजों की जान बचाने की बड़ी जिम्मेदारी है। वहीं दिल्ली के लोकनायक अस्पताल पर आरोप है कि एक कोरोना संक्रमित मरीज को भर्ती न करने के कराण उसकी मौत हो गई। 

मरीज का नाम लखजीत सिंह बताया जा रहा है। उनकी बेटी अमरप्रीत कौर का आरोप है कि उसके पिता को तेज बुखार था और वो कोरोना संक्रमित थे। वो अपने पिता को गुरुवार को लोकनायक अस्पताल लेकर गई, लेकिन अस्पताल में उन्हें एडमिट नहीं किया गया। घंटो इंतजार करने के बाद उसके पिता की मौत हो गई। 

 

अस्पताल प्रशासन ने दी ये सफाई
इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मरीज को सुबह 7 से 7.30 बजे के बीच अस्पताल लाया गया था। अस्पताल के ऑटो जेनरेटेड इलेक्ट्रॉनिक कैजुअल्टी रिकॉर्ड में सुबह 7.37 बजे मरीज को ब्रॉट डेड (Brought Dead) घोषित किया गया। वहीं अस्पताल ने मृतक की बेटी के ट्वीट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मरीज को हॉस्पिटल में एडमिट न करने वाला पहला ट्वीट सुबह 8.05 बजे किया गया। 

 

अस्पताल ने शुरू की थी तुरंत जांच
वहीं सुबह 9.08 बजे मरीज की मौत की सूचना दी गई। अस्पताल प्रशासन ने अपनी सफाई में कहा कि मरीज को अस्पताल में एडमिट करने से मना नहीं किया गया था। जैसे ही मरीज को अस्पताल लाया गया डॉक्टर्स ने जांच उनकी शुरू कर दी थी।

अस्पताल प्रशासन ने इस प्रकार के दुष्प्रचार पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर बिना रुके लगातार काम कर रहे हैं। मरीजों की जान बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। इस प्रकार से जब सोशल मीडिया पर अस्पताल के डॉक्टर्स और कर्मचारियों के खिलाफ झूठे दावे किए जाते हैं तो उनका मनोबल गिरता है।  

Murari Sharan

Advertising

Related News

अस्पताल में भर्ती 12 साल की बच्ची से दूसरे मरीज के अटेंडर ने की दुष्कर्म की कोशिश, पिता बोले- मैंने देख लिया नहीं तो...

VIDEO : अस्पताल में चप्पल उतारने को कहा तो भड़क गए मरीज के परिजन, डॉक्टर के साथ की मारपीट

VIDEO: न बेड, न डॉक्टर…. फिर भी हो रहा इलाज, मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे प्राइवेट अस्पताल

बच्चे को जन्म देते ही मां-बेटे की हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप, किया हंगामा

हिंदू मरीज को मुस्लिम डोनर का खून चढ़ाने से किया इंकार...सोशल मीडिया पर अस्पताल का वीडियो वायरल

''मैं पीड़ा बयां नहीं कर सकती'', IAF विंग कमांडर पर महिला अफसर ने लगाए रेप के आरोप, बोली- ओरल सेक्स का बनाया दबाव

Kolkata Doctor Case: CBI जांच में बड़ा खुलासा, वारदात की रात आरोपी संजय रॉय को कॉल कर बुलाया गया था अस्पताल

नाबालिग बलात्कार पीड़िता के माता-पिता ने चेन्नई पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया, पुलिस ने आरोप से किया इनकार

दर्द से जूझ रही थी प्रेग्नेट महिला, अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, फिर दूसरे अस्पताल जाते वक्त...

सर्जरी के बाद SDM प्रियंका बिश्नोई की मौत! परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप