VIDEO : अस्पताल में चप्पल उतारने को कहा तो भड़क गए मरीज के परिजन, डॉक्टर के साथ की मारपीट
punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 07:00 PM (IST)
नेशनल डेस्क : गुजरात के भावनगर जिले के सीहोर में एक निजी अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार को हुई, जब आरोपी एक महिला का इलाज कराने अस्पताल आए थे, जो सिर में चोट के कारण वहां भर्ती थीं। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने मरीज के परिजनों से इमरजेंसी वार्ड में प्रवेश करने से पहले अपनी चप्पलें उतारने के लिए कहा। इसी बात पर नाराज होकर आरोपी ने डॉक्टर पर हमला कर दिया।
अस्पताल में मौजूद अन्य स्टाफ और मरीजों ने इस घटना को देखकर शोर मचाया, जिसके बाद सुरक्षा गार्ड्स ने मामले को संभाला। यह घटना अस्पताल में सुरक्षा की स्थिति और डॉक्टरों के प्रति हिंसा के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता बढ़ा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
भावनगर pic.twitter.com/ARO2n74mdM
— Pradeep Yadav (@PradeepYadavINC) September 16, 2024
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
इस मामले में पुलिस ने हमले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इमरजेंसी रूम के अंदर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में कुछ लोग बिस्तर पर महिला के बगल में खड़े दिखाई दे रहे हैं। कुछ सेकंड बाद, डॉक्टर - जयदीपसिंह गोहिल - कमरे में प्रवेश करते हैं और उनसे अपने जूते उतारने को कहते हैं। इसके बाद वहां बहस शुरू हो जाती है और फिर आरोपी डॉक्टर पर हमला कर देते हैं।
3 लोग गिरफ्तार
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि मारपीट में महिला मरीज और वहां मौजूद नर्स ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन मारपीट देखते ही देखते बढ़ती चली गई। वहीं पुलिस ने हमले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।