आंगनबाड़ी केंद्र में खाने में मिली छिपकली, 20 मासूम हुए बीमार

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 06:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नालंदा जिले के एक आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के खाने में छिपकली मिलने की मामला सामने आया है जिसे खाने के बाद 20 बच्चे बीमार पड़ गए। दरअसल ये मामला नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के शेखपुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का है। परिजनों ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र देकपुरा में छोटे बच्चों को दोपहर को भोजन में रसियाव परोसा गया था जिसे खाने के बाद बच्चों ने उल्टी करना शुरू कर दिया। इतमें में एक बच्चें की थाली में मरी हुई छिपकली पाई गई। इस घटना के बाद बच्चे डर गए औऱ अपने परिजनों को इसके बारे में बताया।

बच्चे अस्पताल में भर्ती
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई के एक डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर है और उनकी स्थिति ठीक है। फिलहाल बच्चों को इलाज के लिए यहीं रखा जाएगा। इसी बीच गांव में जब ये खबर फैली तो सभी लोग आक्रोशित हो गए औऱ गुस्साए परिजन आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे और वहां मौजूद रसोइया और अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News