बर्ड फ्लू की दहशत, केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में जीवित पक्षियों के आयात पर लगाई रोक

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 04:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बर्ड फ्लू को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से पक्षियों के मरने की ख़बरें आ रही हैं, उन पर उसी ज़िले की रैपिड रिस्पांस टीम उचित कार्रवाई कर रही है। केजरीवल ने ऐलान किया कि दिल्ली में आज से लाइव बर्ड के आयात पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है।

PunjabKesari

केजरीवाल ने कहा कि अभी तक दिल्ली में एक भी कन्फर्म मामला नहीं आया है, लेकिन 104 सैंपल लेकर जालंधर लैब में भेजे गए है जिसके नतीजे परसो आएंगे। इन्ही नतीजों के आधार पर दिल्ली सरकार निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि  हमने दिल्ली के सभी ज़िलों के DM को दिशा निर्देश जारी किए हैं। बर्ड फ़्लू के लिए एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर-23890318 जारी कर दिया गया है । 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए दिल्ली में जिंदा पक्षियों के आयात पर रोक लगा दी गई है, गाजीपुर पॉल्ट्री मार्केट को 10 दिन के लिए बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बर्ड फ़्लू पर दिल्ली सरकार हर ज़रूरी कदम उठा रही है। घबराने की या चिंता की कोई बात नहीं है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News