IPL के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले सभी गेंदबाजों की लिस्ट, रोहित शर्मा भी कर चुके हैं ये कारनामा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 06:30 PM (IST)

खेल डेस्क: क्रिकेट में हैट्रिक लेना बहुत कठिन माना जाता है। खासकर टी20 क्रिकेट में जब एक गेंदबाज लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेता है तो मैच का रुख बदल सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी यह कारनामा कभी-कभी ही देखने को मिलता है, लेकिन जब भी हुआ है, तब दर्शक और क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए हैं। आईपीएल में अब तक 22 बार हैट्रिक ली जा चुकी है, और यह उपलब्धि 19 अलग-अलग गेंदबाजों ने हासिल की है।

पहली आईपीएल हैट्रिक
आईपीएल इतिहास की पहली हैट्रिक 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने ली थी। यह IPL का पहला सीजन था, और बालाजी ने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए इस ऐतिहासिक पल को अपने नाम किया। इस हैट्रिक के साथ उन्होंने एक नया मील का पत्थर स्थापित किया, जो आज भी याद किया जाता है।

तीन बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा तीन हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है। उन्होंने 2008, 2011 और 2013 में तीन अलग-अलग मौकों पर यह कारनामा किया। उनका यह रिकॉर्ड आज भी किसी भी गेंदबाज के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। अमित मिश्रा ने आईपीएल में अपनी कड़ी मेहनत और अनुभव से साबित किया कि वह इस टूर्नामेंट के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक हैं।

युवराज सिंह और उनकी दो हैट्रिक
युवराज सिंह भी आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 2009 में दो बार यह शानदार कारनामा किया। युवराज ने किंग्स XI पंजाब के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उनकी यह उपलब्धि क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद की जाएगी।

रोहित शर्मा का भी कमाल
आपने रोहित शर्मा को बेशक बतौर एक विस्फोटक बल्लेबाज जाना होगा, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2009 में एक हैट्रिक भी ली थी। यह उपलब्धि उस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आई थी। रोहित की यह हैट्रिक दर्शाती है कि वह एक उत्कृष्ट गेंदबाज भी हैं, हालांकि वह ज्यादातर बल्लेबाजी में ही खुद को साबित करते हैं।

राशिद खान का जादू
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक हैट्रिक ली। इस हैट्रिक में उन्होंने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट किया था। यह आईपीएल में ली गई आखिरी हैट्रिक रही, और यह राशिद खान के कद को और भी ऊंचा करती है।

आईपीएल के कुछ और यादगार हैट्रिक
आईपीएल में कई और गेंदबाजों ने भी अपनी हैट्रिक से दर्शकों को चौंकाया। उदाहरण के लिए, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ने भी अपनी-अपनी हैट्रिक के साथ टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इन गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित किया कि आईपीएल में हैट्रिक एक बड़ी उपलब्धि है और इसका जश्न मनाना चाहिए।

आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले प्रमुख गेंदबाजों की लिस्ट

  1. लक्ष्मीपति बालाजी (CSK) बनाम KXIP, चेन्नई, 2008
  2. अमित मिश्रा (DD) बनाम DC, दिल्ली, 2008
  3. मखाया नतिनी (CSK) बनाम KKR, कोलकाता, 2008
  4. युवराज सिंह (KXIP) बनाम RCB, डरबन, 2009
  5. रोहित शर्मा (DC) बनाम MI, सेंचुरियन, 2009
  6. पुवराज सिंह (KXIP) बनाम DC, जोहान्सबर्ग, 2009
  7. प्रवीण कुमार (RCB) बनाम RR, बैंगलोर, 2010
  8. अमित मिश्रा (DC) बनाम KXIP, धर्मशाला, 2011
  9. अजीत चंदीला (RR) बनाम PW, जयपुर, 2012
  10. सुनील नरेन (KKR) बनाम KXIP, मोहाली, 2013
  11. अमित मिश्रा (SRH) बनाम PW, पुणे, 2013
  12. प्रवीण तांबे (RR) बनाम KKR, अहमदाबाद, 2014
  13. शेन वॉटसन (RR) बनाम SRH, अहमदाबाद, 2014
  14. अक्षर पटेल (PBKS) बनाम GL, राजकोट, 2016
  15. सैमुअल बद्री (RCB) बनाम MI, बैंगलोर, 2017
  16. एंड्रयू टाय (GL) बनाम RPS, राजकोट, 2017
  17. जयदेव उनादकट (RPS) बनाम KXIP, पंजाब, 2019
  18. श्रेयस गोपाल (RR) बनाम RCB, बैंगलोर, 2019
  19. हर्षल पटेल (RCB) बनाम MI, दुबई, 2021
  20. युजवेंद्र चहल (RR) बनाम KKR, मुंबई, 2022
  21. राशिद खान (GT) बनाम KKR, अहमदाबाद, 2023

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News