दिवाली के मौके पर तमिलनाडु में लोगों ने खूब छलकाए जाम, 2 दिन में 440 करोड़ रुपए से अधिक शराब की हुई बिक्री

punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 11:36 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु में सरकार के स्वामित्व वाली तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) के माध्यम से इस साल दिवाली के त्योहार के दौरान लगातार दूसरे वर्ष शराब की बिक्री 440 करोड़ रुपए को पार कर गई। 

टीएएसएमएसी के अधिकारियों ने कहा कि जहां तीन नवंबर को दिवाली की पूर्व संध्या पर शराब की बिक्री 214.61 करोड़ रुपए को पार कर गई, वहीं कल यह बढ़कर 229.42 करोड़ रुपए हो गई। पिछले दो दिनों के दौरान कुल बिक्री 444.03 करोड़ रुपए की हुई है। हालांकि, पिछले साल दिवाली के दौरान इस अवधि में कुल 467.69 करोड रुपए की बिक्री हुई। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 23.66 करोड़ रुपए की कम बिक्री हुई।

तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन के अनुसार सबसे अधिक बिकने वाले जिले में मदुरै र्शीर्ष पर रहा। तीन नवम्बर को मदुरै 47.21 करोड़ रुपए और सेलम में 44.27 करोड़ रुपए, तिरुचि में 43.38 करोड़ रुपए, कोयम्बत्तूर में 41.75 करोड़ रुपए और चेन्नई ने 38 करोड़ रुपए की बिक्री हुई। जबकि गुरुवार को मदुरै में 51.68 करोड़ रुपए और उसके बाद तिरुचि 47.57 करोड़ रुपए, सेलम में 46.62 करोड़ रुपए, चेन्नई 41.84 करोड़ रुपए और कोयम्बत्तूर में 41.71 करोड़ रुपए की बिक्री हुई।

इस मामले में कहा जा रहा है कि पूर्व निर्धारित बिक्री लक्ष्य को पाने के लिए तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन के प्रबंधन ने कर्मचारियों को विशेष दिशानिर्देश जारी किए थे। प्रबंधन ने स्टॉक की क्षमता बढ़ाने, खुदरा दुकानों को समय पर खोलने के साथ-साथ कर्मचारियों को तीन दिनों तक छुट्टी न लेने के निर्देश भी जारी किए थे। तमिलनाडु में भारत में निर्मित विदेशी शराब की बिक्री राज्य सरकार तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन के माध्यम से करती है। सितम्बर में बजट में दी गई जानकारी के अनुसार आईएमएफएल की बिक्री से 33000 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News