व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक वीडियो का प्रसार रोकने के लिए सरकार के हाथ बंधे

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 09:58 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को कहा कि मोबाइल फोन के जरिए 'आपत्तिजनक वीडियो' को 'अपलोड' करने और 'व्हाट्स एप्प' के जरिए इन्हें साझा करने के मामले प्रकाश में आए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उच्च सदन को बताया कि 'मैसेजिंग एप्प' में एेसी सामग्रियों के बारे में रिपोर्ट करने का एक तरीका होता है जिसका इस्तेमालकर्ता 'स्क्रीनशॉट' ले सकते हैं और उपयुक्त सक्षम कानून प्राधिकारों के साथ साझा कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा, "व्हाट्स एप्प' में आपत्तिजनक सामग्री के बारे में रिपोर्ट देने की व्यवस्था है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि चूंकि उनके पास संदेश की एेसी कोई सामग्री नहीं होती, इस कारण उनके कार्रवाई करने की क्षमता सीमित हो जाती है।"  उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार को जानकारी है कि आपत्तिजनक वीडियो मोबाइल फोन के जरिए अपलोड किए जा रहे हैं और उन्हें 'व्हाट्स एप्प' के जरिए साझा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News