शिवसेना की PM मोदी से मांग, श्रीलंका की तरह भारत में भी बैन हो बुर्का और नकाब

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 09:41 AM (IST)

मुंबईः शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई है कि भारत में भी बुर्का पर बैन लगाया जाए। शिवसेना ने सामना में लिखा कि कोलंबो में सीरियल ब्लास्ट के बाद श्रीलंका में भी बुर्का और नकाब सहित चेहरा ढंकने वाली हर चीज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्रीलंका ने यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लिया है। शिवसेना ने कहा कि हम श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरिसेना के इस फैसले का स्वागत करते हैं और पीएम मोदी से मांग करते हैं कि श्रीलंका की तरह ही भारत में भी ‘बुर्का’ और ‘नकाब’ पर पाबंदी लगाए जाए, हम इस तरह की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह राष्ट्रहित के लिए है। शिवसेना ने कहा कि पीएम मोदी सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ही बुर्का बैन की भी हिम्मत दिखाएं।
PunjabKesari
यहां भी बैन है बुर्का और नकाब
शिवसेना ने सामना में लिखा कि फ्रांस में भी आतंकवादी हमलों के चलते यहां भी सरकार ने बुर्काबंदी की हुई है। इसके अलावा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में भी बुर्का बैन है। तुर्किस्तान इस्लामी राष्ट्र है, लेकिन कमाल पाशा को जब संदेह हुआ कि बुर्के की आड़ में कुछ हो रहा है तो उसने अपने देश में मुस्लिम युवकों की दाढ़ी और बुर्का पर प्रतिबंध लगाया था। फिर हिंदुस्तान इस मामले में पीछे क्यों है? शिवसेना ने लिखा कि असंख्य मुस्लिम युवतियां भी बुर्का नकारना चाहती हैं और दूसरी बात ये है कि बुर्के की आड़ में क्या चल रहा होता है इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता जिसके चलते हमलों की आशंका बनी रहती है। शिवसेना ने सामना में लिखा कि रावण की लंका में जो हुआ वो राम की अयोध्या में कब होगा? प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अयोध्या निकले हैं, इसीलिए यह सवाल है।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News