रायपुर एयरपोर्ट पर आफत: आसमान से गिरी बिजली, ठप हुआ DVOR सिस्टम, कई उड़ानें अटकीं
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 10:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को हुई तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने भारी तबाही मचाई। शाम को बिजली गिरने से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर एक विमान नेविगेशन सिस्टम (DVOR) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिससे हवाई सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो गईं। वहीं एक अलग घटना में शहर के एक स्कूल में बिजली गिरने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई।
एयरपोर्ट पर ठप हुईं उड़ानें
एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर DVOR (डॉप्लर वीएचएफ ओमनीडायरेक्शनल रेंज) सिस्टम पर बिजली गिरने से वह खराब हो गया। इस कारण रायपुर में उतरने वाली सभी उड़ानों को रोक दिया गया। इंडिगो एयरलाइन की कम से कम पांच फ्लाइटों को नागपुर और भुवनेश्वर जैसे पास के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा।
अधिकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और गुरुवार तक हवाई सेवाएं फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
स्कूल में बिजली गिरने से छात्र की मौत
इसी बीच रायपुर शहर के न्यू राजेंद्र थाना क्षेत्र में एक बेहद दुखद घटना हुई। निजी स्कूल के मैदान में फुटबॉल खेल रहे 10वीं कक्षा के छात्र प्रभात साहू (16) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अचानक मौसम बिगड़ा और बिजली मैदान में गिर गई। स्कूल के शिक्षक और छात्र प्रभात को तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है।