झारखंड: फुटबॉल मैच के दौरान मैदान में गिरी आकाशीय बिजली, दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 03:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: झारखंड के दुमका जिले में शनिवार शाम को एक फुटबॉल मैच के दौरान मैदान में आकाशीय बिजली गिरने से दो दर्शकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना उस वक्त की है, जब आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई और कई दर्शकों ने बारिश से बचने के लिए हंसडीहा इलाके में मैदान के बगल में बने एक तंबू के नीचे शरण ली।

हंसडीहा थाने के प्रभारी अधिकारी जितेंद्र कुमार साहू ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर शिवलाल सोरेन (32) और संतलाल हेमब्राम (20) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, सभी घायलों को सरैयाहाट समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जिला नगर सर्जन बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि घायलों में से एक को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि दो अन्य को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News

Recommended News