हड़ताल से लगातार दूसरे दिन भी घाटी में आम जनजीवन प्रभावित

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 04:20 PM (IST)

श्रीनगर : अलगाववादियों के दो दिवसीय बंद के कारण गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कश्मीर में जनजीवन प्रभावित हुआ। यह बंद घाटी में हवाला के जरिए आतंकी वित्तपोषण की जांच के सिलसिले में कई अलगाववादी नेताओं के आवास पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी के विरोध में किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में अधिकतर दुकान और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। 

PunjabKesari
हालांकि  उन्होंने बताया कि अधिकतर पेट्रोल पंप खुले हुये हैं और ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। घाटी में बुधवार रात में ईंधन की आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों से भी बंद की इसी तरह की खबरें सामने आई हैं।


सैयद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारुक और यासीन मलिक के अगुवाई वाले अलगाववादी संगठनों के ज्वाइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने अलगाववादियों पर मंगलवार को एनआईए की छापेमारी और अनुच्छेद 35 ए में छेड़छाड़ की आशंका के विरोध में बुधवार से पूर्ण बंद का आह्वान किया हुआ है। अनुच्छेद 35 ए का मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News