जम्मू की वादियों में अब होगी फिल्मों की शूटिंग, मनोज सिन्हा ने आमिर खान के साथ लॉन्च की नई फिल्म पॉलिसी

punjabkesari.in Friday, Aug 06, 2021 - 07:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अभिनेता आमिर खान और निर्देशक राजकुमार हिरानी की उपस्थिति में एक नई फिल्म नीति की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने  पूरी दुनिया के विश्व समुदाय के फिल्म निर्माताओं को जम्मू-कश्मीर आने का न्योता दिया। 

 

  •  नई फिल्म पॉलिसी से अब कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग करना आसान होगा। 
  •  प्रशासन ने की निर्माताओं को कई और सुविधाएं देने की घोषणा 
  • फिल्मों की शूटिंग के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल का  किया गया निर्माण
  •  इसके माध्यम से सभी शूटिंग डेस्टिनेशन की  दी जाएगी जानकारी।
  • इससे सभी निर्माताओं को शूटिंग के लिए परमिशन मिलेगी। 
  • फिल्मों की शूटिंग बिना किसी रुकावट के हो इसके लिए दो नोडल अधिकारियों भी नियुक्त
  • पहली, दूसरी और तीसरी फिल्म की शूटिंग के लिए भी फिल्म निर्माताओं को दी जाएगी सब्सिडी
  • शूटिंग के लिए एयर स्ट्रिप्स के इस्तेमाल की इजाजत भी राज्य प्रशासन की तरफ से दी जाएगी।

PunjabKesari

सिन्हा ने ट्वीट किया कि जम्मू कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन। बहुप्रतीक्षित जम्मू कश्मीर नई फिल्म नीति 2021 की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रख्यात अभिनेता आमिर खान और फिल्मकार राजकुमार हिरानी और अन्य लोग उपस्थित थे।  फिल्म नीति की शुरुआत से संबंधित आयोजन प्रसिद्ध डल झील के पास शेर ए कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में हुआ।

PunjabKesari

 कार्यक्रम में उप राज्यपाल सिन्हा ने कहा कि प्रदेश की नीति देश की सबसे अच्छी फिल्म नीतियों में शामिल है। इससे जम्मू-कश्मीर को मनोरंजन उद्योग के लिए सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में बदलने में सहायता मिलेगी। साथ ही फिल्म शूटिंग के स्वर्णिम युग की वापसी होगी। इससे पहले आमिर खान ने सिन्हा से मुलाकात कर केंद्र शासित प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए ‘पसंदीदा’ जगह बनाने पर चर्चा की थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News