कुंभ मेले में 4.32 करोड़ में हुआ नीलाम स्टीव जॉब्स का लिखा लेटर, जानिए क्या लिखा था?
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 12:04 PM (IST)
नेशनल डेस्क: एप्पल के को-फाउंडर रहे स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में पहुंच गई हैं। बीते दिन तबीयत ठीक न होने की वजह से वे शाही स्नान नहीं पाई। उनके प्रयागराज पहुंचने की वजह पति की इच्छा को पूरा करना बताया जा रहा है। जानते हैं क्या है पूरा मामला-
दरअसल, 1974 में स्टीव जॉब्स ने कुंभ मेले में शामिल होने के लिए एक लेटर लिखा था। इस लेटर में उन्होंने कुंभ के मेले में आने की इच्छा जताई थी। इसे 4.32 करोड़ रुपये में बेचा गया है। इस लेटर के सामने आने के बाद से ऐसा कहा जा रहा है कि वे अपने पति की इच्छा पूरी करने आई हैं। जॉब्स के 19वें जन्मदिन को यह लेटर लिखा गया था, जो उनके बचपन के दोस्त टिम ब्राउन के लिए था।
ये खबर भी पढ़ें- महाकुंभ में एलर्जी से परेशान हुईं स्टीव जॉब्स की पत्नी
जॉब्स ने कुंभ मेले में भाग लेने की अपनी इच्छा जताई और कहा कि वह कई बार रोए थे। उन्होंने बताया, "मैं कुंभ मेले के लिए भारत जाना चाहता हूं, जो अप्रैल में शुरू होता है। मैं मार्च में किसी वक्त जाऊंगा, लेकिन अभी तक तारीख तय नहीं है।" पत्र के अंत में उन्होंने अपने नाम के साथ "शांति" लिखा था।