लकड़ी इक्ट्टा करने गई महिलाओं पर तेंदुए का हमला, 1 की मौत, 2 अन्य घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए के हमले में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिलाएं झाड़ोल में एक पहाड़ी क्षेत्र के पास लकड़ियां इकट्ठा करने गई थीं, जहां तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि तेंदुआ 40 वर्षीय मीरा को जंगल में ले गया और उसे मार डाला तथा हमले में अन्य दो महिलाएं जख्मी हो गईं।

स्थानीय लोग सूचना मिलने पर पहाड़ियों के पास राजमार्ग पर एकत्र हुए। उन्होंने घटना के विरोध में उदयपुर-अहमदाबाद राजमार्ग को जाम कर दिया। तेंदुए के बार-बार हमलों से ग्रामीण नाराज हैं। उनका आरोप है कि अधिकारी ?इन घटनाओं को रोकने में विफल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि नाराज ग्रामीणों को शांत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News