रोहतक में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश घायल
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 08:54 AM (IST)
नॅशनल डेस्क। रोहतक में आज सुबह लगभग 3 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तुरंत रोहतक पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या हुआ था?
पुलिस को गोहाना रोड पर कृष्णा डेरी के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की अपराध जांच शाखा नंबर एक (सीआईए) की टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को घेर लिया। पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन बदमाशों ने जवाब में पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की और फायरिंग की। इस दौरान बदमाशों को गोलियां लगी। घायल बदमाशों की पहचान फतेहाबाद के जसबीर और खरखौदा के साहिल के रूप में हुई है।
इलाज के लिए भेजा अस्पताल
दोनों घायल बदमाशों को गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक अन्य बदमाश के फरार होने की जानकारी दी है और उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस का बयान
पुलिस के मुताबिक बदमाशों के पास से कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद किया गया है जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह मुठभेड़ पुलिस और बदमाशों के बीच की लगातार चल रही लड़ाई का हिस्सा है जिसमें पुलिस की मुस्तैदी और बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।