135 यात्रियों को लेकर लेह जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 06:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  135 यात्रियों को लेकर लेह जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को तकनीकी खराबी आने के बाद उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। उड़ान एसजी123 ने सुबह 10.29 बजे उड़ान भरी और लगभग 11 बजे वापस लौटकर सुरक्षित रूप से उतर गई।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, "स्पाइसजेट बी737 विमान, जो दिल्ली से लेह तक एसजी-123 का संचालन कर रहा था, इंजन 2 पर एक पक्षी के टकराने के बाद दिल्ली लौट आया। विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गया और यात्री सामान्य रूप से विमान से उतर गए।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News