Leaving Twitter कर रहा है ट्विटर पर ही ट्रेंड, इन आसान तरीकों से डिलीट करें अपना अकाउंट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 07:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क- अरबपति कारोबारी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की लगभग 44 अरब डॉलर की अधिग्रहण बोली को ट्विटर के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया मंच के मालिक बनने के बेहद करीब आ गए हैं। डील पूरी होने के बाद ट्विटर का कंट्रोल पूरी तरह एलन मस्क के हाथों में होगा। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं, जिसमें से कुछ कुछ ट्विटर के खिलाफ ही हैं। ट्विटर प्लेटफॉर्म पर #LeavingTwitter टॉप में ट्रेंड कर रहा था। 
PunjabKesari
PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari
ट्विटर पर ही ट्विटर को छोड़ने का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। यहां बहुत से यूजर्स ट्विटर छोड़ने की बात कर रहे हैं, वहीं बड़ी भारी तादाद में यूजर्स जमकर मीम शेयर कर रहे हैं। अगर आप भी ट्विटर छोड़ने का मन बना रहे हैं तो आपको इस प्लेटफॉर्म पर अकाउंट डिलीट करने का तरीका मालूम होना चाहिए। अगर आपको डिलीट करने का तरीका मालूम नहीं है तो घबराने की बात नहीं है, हम इस बारे में आपको सब कुछ बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं आप इसे कैसे डिएक्टिवट या डिलीट कर सकते हैं:

फोन पर कैसे डिएक्टिवट या डिलीट Twitter Account?

  • सबसे पहले आपको Twitter अकाउंट में साइन-इन करना होगा।
  • फिर अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर आपको प्रोफाइल आइकन मिलेगा।
  • यहां आपको साइड मेन्यू में जाकर स्क्रॉल डाउन करना होगा। सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपने अकाउंट पर जाएं और फिर Deactivate your account के टैप करना होगा।
  • यहां आप रिएक्टिवेशन पीरियड- 30 दिन या 12 महीने तक चुन सकते हैं। अंत में आपको डिएक्टिवेट पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक प्रॉम्टेड विंडो खुलेगी, जिसमें अपना पासवर्ड एंटर करें और फिर डिएक्टिवेट पर टैप करना होगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News