फिल्म छोड़िए, शराब से मोटी कमाई करते हैं यह मशहूर एक्टर, 4 महीने छाप दिए इतने करोड़
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 06:48 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने अब अपने अभिनय करियर के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया में भी बड़ी छलांग लगा ली है। 44 साल के फिल्मी सफर और सुपरहिट फिल्मों की लंबी लिस्ट के बाद अब उन्होंने अपनी प्रीमियम स्कॉच व्हिस्की ब्रांड 'द ग्लेनवॉक' के जरिए शराब बाजार में तहलका मचा दिया है।
चार महीने में 10 लाख बोतलें बिकीं, 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री
‘द ग्लेनवॉक’, जो कार्टेल ब्रदर्स लेबल के अंतर्गत आता है, ने सिर्फ चार महीनों (अप्रैल से अगस्त 2025) में 10 लाख से अधिक बोतलों की बिक्री की है। ये आंकड़ा पिछले साल की तुलना में चार गुना ज्यादा है, जब इसी अवधि में सिर्फ 2 लाख बोतलें बिकी थीं।
ब्रांड की एक बोतल की कीमत करीब ₹1,500 या उससे अधिक है, और अगर औसत कीमत के हिसाब से गणना की जाए तो कंपनी ने सिर्फ चार महीनों में लगभग ₹150 करोड़ रुपये की बिक्री कर डाली है। इस बिजनेस में संजय दत्त भी को-फाउंडर और हिस्सेदार हैं।
भारत से विदेश तक पहुंचा संजय दत्त का ब्रांड
‘द ग्लेनवॉक’ इस समय भारत के 15 बड़े राज्यों में उपलब्ध है, जिनमें शामिल हैं:
-
महाराष्ट्र
-
दिल्ली
-
कर्नाटक
-
तमिलनाडु
-
हरियाणा
...और अन्य।
इसके अलावा, इस ब्रांड ने कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निर्यात शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, यह ब्रांड अब 10,000 से ज्यादा रिटेल और बार आउटलेट्स में बिक रहा है और 24 अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी-फ्री स्टोर्स में भी शामिल हो चुका है।
संजय दत्त ने क्या कहा?
इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय दत्त ने कहा: "इतने कम समय में 'द ग्लेनवॉक' की शानदार सफलता देखना मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक है। यह हमारी टीम की कड़ी मेहनत और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद का परिणाम है।" संजय दत्त को अब सिर्फ एक अभिनेता के रूप में नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन के रूप में भी पहचाना जा रहा है।
संजय दत्त की कुल संपत्ति और लाइफस्टाइल
-
कुल अनुमानित संपत्ति: ₹295 करोड़ (मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार)
-
प्रमुख कमाई के स्रोत: फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, और अब बिजनेस
-
रहने की जगह: पाली हिल, बांद्रा, मुंबई में एक आलीशान घर जिसकी कीमत लगभग ₹40 करोड़ रुपये है।
करियर से बिजनेस तक
संजय दत्त का करियर जितना सफल रहा है, उतना ही प्रेरणादायक भी। उन्होंने न सिर्फ अपने अभिनय कौशल से लोगों का दिल जीता, बल्कि कई व्यक्तिगत संघर्षों के बावजूद खुद को दोबारा खड़ा किया। अब वह एक ऐसे सेलिब्रिटी बन चुके हैं जो सिल्वर स्क्रीन और कॉरपोरेट वर्ल्ड दोनों में चमक रहे हैं।