पहले मतदान फिर जलपान...शाह-नड्डा से लेकर गडकरी तक नेताओं ने लोगों से की भारी वोटिंग की अपील

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 11:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के दूसरे और आखिरी चरण के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। शाह ने ट्वीट किया, "आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है। इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।" उन्होंने कहा, "आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है।"

PunjabKesari

भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मतदाताओं से प्रदेश के विकास की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने एक ट्वीट किया, "आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं विशेषकर युवा साथियों से अपील करता हूं कि प्रदेश के विकास की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए अत्यधिक संख्या में मतदान करें।" उन्होंने कहा, "गुजरात ने लोकतंत्र को समृद्ध व परिपक्व बनाने में सदैव भूमिका निभाई है, आप इस परंपरा के वाहक हैं।"

PunjabKesari

वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, पहले मतदान, फिर जलपान! गुजरात विधानसभा चुनाव में आज अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है। मैं गुजरात की जनता से आह्वान करता हूं कि सुशासित और विकसित गुजरात के लिए बड़ी संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट लोकतंत्र को और भी मजबूत बनाने में मददगार साबित होगा। बता दें कि अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर सहित गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान आरंभ हुआ। इन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 69 महिलाओं सहित कुल 833 उम्मीदवार चुनाव-मैदान में हैं। दोनों चरणों के लिए डाले गए वोट की गिनती गुरुवार यानि 8 दिसंबर को होगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News