जालंधर में ड्रोन गतिविधि के बाद DC ने जारी की सूचना, लोगों से की ये अपील
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 11:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जालंधर के सुरानुस्सी इलाके में देर रात एक ड्रोन की गतिविधि देखी गई। इसके बाद जालंधर के डी.सी. ने एक सूचना जारी की है। जानकारी के अनुसार, सशस्त्र बलों ने रात करीब 9:20 बजे गांव मंड के पास एक ड्रोन को गिरा दिया। अब विशेषज्ञ दल मलबे की तलाश कर रहे हैं।
डी.सी. ने लोगों से अपील की है कि यदि मलबा दिखे तो उसे छुएं नहीं और तुरंत पुलिस स्टेशन को सूचित करें। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि रात 10 बजे के बाद जालंधर में कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई।डी.सी. ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि वे पटाखे न फोड़ें। एहतियात के तौर पर जालंधर के कुछ इलाकों में लाइट काट दी गई है। स्थिति की समीक्षा कुछ समय बाद की जाएगी।