विंटर टूरिज्म के लिए तैयार हो रहा है कश्मीर, शुरू हुई डल की सफाई

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 06:45 PM (IST)


श्रीनगर: सर्दी हो या गर्मी, कश्मीर की खूबसूरती हर मौसम में अनूठी होती है। सर्दियों का मौसम शुरू होने को हैऔर ऐसे में घाटी को पर्यटकों के लिए आकर्षित बनाने हेतु तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। कश्मीर लेकस एंड वाटरवेस डेव्लेपमेंट एथारिटी अर्थात लावडा विश्व प्रसिद्ध डल झील की सफाई में जुट गया है।

PunjabKesari

लावडा ने अपनी सारी ताकत डल की सफाई में झोंक दी है। झील की मैन्यूल सफाई से कई लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। डल से पौधों, काई, गंदगी आदि को हटाने का काम किया जा रहा है क्योंकि इससे शिकारे वालों को परेशानी होती है और डल की सुन्दरता पर भी इससे असर पड़ता है। लावडा के वर्क सूपरवाइजर सईद तारीक ने बताया, अब पर्यटकों के आने का सीजन शुरू हो जाएगा। हमने मशीनरी को काम पर लगा दिया है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे कश्मीर आए और इसकी सुन्दरता को देंखे।
वहीं एक स्थानीय नागरिक फारूक अहमद ने कहा, कोविड 19 महामारी के कारण घाटी कोई पर्यटक नहीं आ रहा है। अब लाकडाउन हट गया है और उम्मीद है कि इस सीजन में अच्छा काम होगा। उन्होंने कहा कि डल को साफ किया जा रहा है और यह अच्छा प्रयास है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News