‘बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त’, केंद्रीय मंत्री JP Nadda ने साधा ममता सरकार पर निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 10:49 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद हत्या के मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंपे जाने का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि अब सच्चाई सामने आएगी।

दूध का दूध और पानी का पानी होगा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने एक वीडियो जारी कर पश्चिम बंगाल सरकार पर इस मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया और दावा किया कि बंगाल एक ऐसा प्रदेश बन गया है जहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हाईकोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने को कहा है। इसका हम स्वागत करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि सीबीआई जांच से इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा। सच्चाई सामने आएगी।''

अराजकता चरम पर है
नड्डा ने कहा कि पिछले दो दिनों में बहुत से चिकित्सकों के संगठनों ने उनसे मुलाकात की और उन्होंने सभी को आश्वासन दिया है कि सरकार इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल में जो घटना हुई है वह सच में दिल दहला देने वाली और देश को झकझोर देने वाली है। मैं इस अमानवीय घटना की निंदा करता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरीके से सरकार ने इसे छिपाने और जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की, मैं इसकी भी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। इसकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है। बंगाल एक ऐसा प्रदेश बन गया है जहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अराजकता चरम पर है।'' भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि और दुख की बात ये है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और यह सब कुछ तब हो रहा है जब राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह और भी चिंताजनक है।''

उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद हत्या के मामले की जांच कोलकाता पुलिस से लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया। अदालत ने शहर पुलिस को निर्देश दिया कि वह आज शाम तक केस डायरी केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंप दे तथा बुधवार सुबह 10 बजे तक अन्य सभी दस्तावेज सुपुर्द कर दे। सरकारी आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया था, जिसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News