Delhi Assembly Elections 2025 : केजरीवाल ने साधा निशाना, BJP पर सोने की चैन बांटने का लगाया आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने जा रहे हैं और जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक जुबानी जंग भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया है कि वह चुनाव जीतने के लिए लोगों में सोने की चैन बांट रही है। केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर यह गंभीर आरोप लगाया, जिसके बाद चुनावी माहौल और भी गरम हो गया है।

सोने की चैन का आरोप और बंटवारे की राजनीति हुई तेज

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, यह साफ होता जा रहा है कि आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और दिल्ली में स्थिर सरकार बनेगी। केजरीवाल ने बीजेपी के नेताओं पर गाली-गलौच करने और बेईमानी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "बीजेपी के नेता खुलेआम पैसै बांट रहे हैं, जहां 10 हजार रुपए भेजे गए, वहां के नेताओं ने 9 हजार रुपए रख लिए।"

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता चुनावी प्रचार के दौरान कंबल, चादरें, साड़ी, जैकेट और जूते बांट रहे हैं। हालांकि, इन वस्तुओं के बंटवारे का मामला चुनाव आयोग तक भी पहुंचा, लेकिन आयोग ने इसे प्रमाणित नहीं माना। अब केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि "अब पता चला है कि सोने की चैन भी बांटी जा रही है, लेकिन बीजेपी वाले बताए कि ये चैन कहां गई?"

चुनाव आयोग ने की जांच

केजरीवाल के आरोपों के जवाब में बीजेपी ने आरोपों को खारिज किया और चुनाव आयोग की रिपोर्ट को पेश किया। चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच की थी और पाया कि इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है। आयोग ने स्पष्ट किया कि चादरें, जूते, जैकेट जैसी वस्तुओं के बंटवारे से संबंधित आरोपों में कोई विश्वसनीय साक्ष्य नहीं पाए गए। आयोग के अनुसार, आरोपों के समर्थन में कोई प्रमाण या गवाही भी प्रस्तुत नहीं की गई।

राहुल गांधी पर केजरीवाल की प्रतिक्रिया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा किए गए हमलों पर भी सवाल पूछा गया। इस पर केजरीवाल ने कहा, "राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि मैं देश को बचाने के लिए लड़ रहा हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें गालियां दी थीं, लेकिन उन्होंने राहुल के बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करने का निर्णय लिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News