अखिलेश यादव ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- कलाकारों की सुरक्षा तो...
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 02:14 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बीते दिन सैफ अली खान पर हमला हुआ था। इस हमले के बाद से ही सेलिब्रिटीज़ की सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने चाकू से सैफ अली खान पर हमला किया। इस घटना के बाद से वह घायल हो गए और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक्स पर शेयर किया पोस्ट-
इस संबंध में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, ''लोकप्रिय फ़िल्म स्टार सैफ़ अली ख़ान की सेहतमंदी की दुआओं के साथ सरकार से आग्रह कि कलाकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।''
चाकू से हुआ था सैफ पर हमला-
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में गुरुवार रात एक गंभीर घटना घटी, जिसकी पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। सैफ अली खान पर छह बार चाकू से हमला किया गया, और एक चाकू का टुकड़ा उनकी रीढ़ की हड्डी के पास फंस गया था। उन्हें तुरंत ऑटो रिक्शा में बैठाकर लीलावती अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सर्जरी के बाद सैफ को खतरे से बाहर बताया। सैफ के बेटे जेह की देखभाल करने वाली इलियामा फिलिप ने बताया कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये की मांग की थी।
आप ने भी केंद्र पर साधा निशाना-
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "यह दिल दहला देने वाली खबर है। सैफ अली खान का इलाज चल रहा है, जो बहुत चिंताजनक है। एक सिक्योर इलाके में रहने वाले अभिनेता के घर में घुसकर कोई चाकू से हमला कर दे, यह महाराष्ट्र और केंद्र सरकार पर बड़ा सवाल उठाता है।"