तीसरी बार बढ़ानी पड़ी सीवीसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 12:06 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय सर्तकता आयोग में प्रमुख पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को केंद्र ने अब तीसरी बार बढ़ा दिया है। यह कदम योग्य उम्मीदवारों के न मिलने के कारण उठाया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कार्मिक मंत्रालय ने मार्च महीने के अंत में इस आयोग में मुख्य सतर्कता आयुक्त और सतर्कता आयुक्त के पदों पर भर्ती का काम शुरु किया था और आवेदन भेजने की अंतिम तारीख एक मई रखी गई, जिसे बढ़ा कर पहले 22 मई किया और फिर दूसरी बार इसे छह जून कर दिया गया। अब तीसरी बार तारीख बढ़ाते हुये इसे 17 जून कर दिया गया है।

मौजूदा केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के वी चौधरी और सतर्कता आयुक्त टी एम भसीन का कार्यकाल इस महीने पूरा हो जायेगा। आयोग में एक केंद्रीय सर्तकता आयुक्त और दो सतर्कता आयुक्त होते हैं। इनका कार्यकाल चार साल का या 65 वर्ष की आयु तक का होता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News